मथुरा में रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में बंटा एक छात्र का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो जेब में पर्ची मिली। उस पर उसका नाम और घर का मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने फोन करके घर में जानकारी दी। सवाल यह है कि उसका नाम और घर का मोबाइल नबंर किसने लिखकर उसकी जेब में डाला होगा।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अंतरराज्यीय बस अड्डे के पीछे दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव दो हिस्सा में बंटा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पैंट की जेब में मृतक का नाम और उसके भाई का मोबाइल नंबर लिखी पर्ची मिली। सूचना पर पहुंचे परिजन ने मृतक की शिनाख्त अगरपुर जलेसर (एटा) निवासी कुलवेंद्र के रूप में की।

किराए पर रहकर कोचिंग कर रहा था

कुलवेंद्र सिंह (25) पुत्र तेजवीर स्नातक करने के बाद आगरा के नगला पदी में किराए पर रहकर दो माह से कोचिंग कर रहा था। रविंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई कुलवेंद्र को दो युवक अपने साथ ले गए थे, जो उसी मकान में किराए पर रह रहे हैं। मंगलवार रात 11 बजे बाद तक कुलवेंद्र नहीं लौटा तो उसके साथ रहने वाले युवक ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

मृतक की पैंट से मिली है पर्ची 

यह भी बताया था कि रात आठ बजे वह दो युवकों के साथ निकला है। बुधवार सुबह कोतवाली पुलिस से सूचना मिली की मथुरा में आपके परिजन का शव मिला है। इसके बाद रविंद्र व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कुलवेंद्र के रूप में की। कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पैंट से मिली पर्ची की लिखावट की जांच कराई जाएगी। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

साथ नहीं ले गया था मोबाइल और आधार कार्ड

तीन भाइयों में सबसे छोटा कुलवेंद्र सिंह आगरा में नौकरी की तैयारी कर रहा था। रविंद्र ने बताया कि मंगलवार को कुलवेंद्र ने व्रत कर रखा था। उसका आधार कार्ड और मोबाइल कमरे पर ही मिला है। उसकी जेब में लिखी पर्ची की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जानी चाहिए। इसके अलावा थाना न्यू आगरा के नगला पदी से निकलते वक्त की फुटेज भी निकलवाई है।

इसमें वह दोनों युवकों के संग जाता दिख रहा है। भगवान टॉकीज से ही ये बस के माध्यम से मथुरा पहुंचे हैं। न्यू आगरा या फिर मथुरा पुलिस को सीसीटीवी और मोबाइल की सीडीआर निकालकर पूरी जानकारी जुटानी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।