वाराणसी के फूलपुर थाने से 20 की रात एक युवती पुलिस को चकमा देकर गायब हो गई थी। घटना की रात जिन पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी, उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है।
वाराणसी के फूलपुर थाने से पुलिस अभिरक्षा से युवती के भागने के मामले में गुरुवार को तीन पुलिस कर्मियों को डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने निलंबित कर दिया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में दरोगा शिव प्रकाश वर्मा, कांस्टेबल प्रियंका और मुंशी दीपक कुमार शामिल हैं।
बीते 29 मार्च की रात जौनपुर के केराकत क्षेत्र की एक युवती अपने घर से नाराज होकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। सीआईएसएफ के जवानों की सूचना पर पुलिस उसे फूलपुर थाने ले गई थी। पुलिस की सूचना पर परिजन रात में ही फूलपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को 30 मार्च की सुबह थाने आने को कहा।
परिजन अगली सुबह फूलपुर थाने पहुंचे तो पता लगा कि युवती पुलिस को चकमा देकर गायब हो गई है। इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने बताया कि घटना की रात जिन पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी, उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। युवती की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच और फूलपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।