वाराणसी के फूलपुर थाने से 20 की रात एक युवती पुलिस को चकमा देकर गायब हो गई थी। घटना की रात जिन पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी, उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है।

वाराणसी के फूलपुर थाने से पुलिस अभिरक्षा से युवती के भागने के मामले में गुरुवार को तीन पुलिस कर्मियों को डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने निलंबित कर दिया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में दरोगा शिव प्रकाश वर्मा, कांस्टेबल प्रियंका और मुंशी दीपक कुमार शामिल हैं।

बीते 29 मार्च की रात जौनपुर के केराकत क्षेत्र की एक युवती अपने घर से नाराज होकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। सीआईएसएफ के जवानों की सूचना पर पुलिस उसे फूलपुर थाने ले गई थी। पुलिस की सूचना पर परिजन रात में ही फूलपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को 30 मार्च की सुबह थाने आने को कहा।

 

 

परिजन अगली सुबह फूलपुर थाने पहुंचे तो पता लगा कि युवती पुलिस को चकमा देकर गायब हो गई है। इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने बताया कि घटना की रात जिन पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी, उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। युवती की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच और फूलपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।

दरोगा पर पिटाई का लगाया आरोप

चोलापुर थाने की मुर्दहा चौकी के प्रभारी पंकज सिंह पर सारांश सिंह राजपूत ने पीड़ित की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए ट्विटर के माध्यम से शिकायत की है। कहा कि लूट की सूचना देने पर मुकदमा दर्ज न करते हुए चौकी प्रभारी ने पीड़ित की ही पिटाई की। इस संबंध में दरोगा पंकज सिंह ने बताया कि आधी रात पुआरी कला निवासी एक व्यक्ति ने 51000 रुपये की लूट की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि आपसी लेनदेन का मामला है। पुलिस को फर्जी सूचना देकर परेशान करने के मामले में दोनों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की गई है। किसी को मारापीटा नहीं गया है।

पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

नथईपुर के समीप बाइक की टक्कर से घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को बाबतपुर-जमालपुर मार्ग पर ताड़ी बाजार में शव को बीच सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। सभी पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे। इसके साथ ही आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ।

फत्तेपुर ताड़ी निवासी विनोद उर्फ बबलू रामपुर स्थित अपनी ससुराल से पत्नी ममता (40) और ढाई वर्षीय पुत्री विधि को मंगलवार की शाम बाइक से लेकर घर जा रहा था। उसकी बाइक नथईपुर के पास पंचर हो गई। इस पर विनोद और उसके पीछे ममता बेटी को गोद में लेकर पैदल ही जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आए बाइक सवार ने ममता को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से ममता और विधि को गंभीर चोट लगी। घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर खड़े पुलिसकर्मियों ने टक्कर मारने के बाद गड्ढे में पलटे बाइक सवार को पकड़ा।

इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को अस्पताल भिजवाया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मंगलवार की रात ही ममता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर बुधवार की रात लेकर परिजन घर पहुंचे। इसके बाद गुरुवार की सुबह बाबतपुर-जमालपुर मार्ग पर ताड़ी बाजार में शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस संबंध में फूलपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि घटना के दिन ही मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।