बेटी की शादी से किसान पर कर्जा भी हो गया। कर्जा चुकाने के लिए पति ने फसल बेचकर 15 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा किए और फरार हो गया। किसान कर्जदारों से बचने के लिए सादाबाद के बाबा बैजनाथ धाम पर साधु बनकर रह रहा है।

कर्जदारों से बचने के लिए राजस्थान के एक किसान द्वारा साधु बन मंदिर पर रहने का मामला सामने आया है। अब कर्जदार उसकी पत्नी को परेशान करने लगे हैं। किसान की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

सुखबीर देवी पत्नी किशन सिंह निवासी कासोर डीग, भरतपुर, राजस्थान ने पति के साधु बन जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। महिला ने शिकायत में बताया है कि कुछ समय पहले उन्होंने बेटी की शादी की थी। विवाह के दौरान उसके पति पर कर्जा भी हो गया था। कर्जा चुकाने के लिए पति ने फसल बेचकर रुपये का इंतजाम किया।

इसके बाद पति 15 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा कर फरार हो गया। आरोप है कि उसका पति कर्जदारों से बचने के लिए सादाबाद के बाबा बैजनाथ धाम पर साधु बनकर रह रहा है। जबकि कर्जदार उसे परेशान कर रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।