बाराबंकी में पुलिस ने तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उनसे एक किलो स्मैक बरामद की है। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में आधी रात के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो तस्करों को पकड़ा है। इस दौरान जमकर फायरिंग हुई। शनिवार रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर वाहन से लखनऊ अयोध्या हाईवे से गुजर रहे हैं।
इस पर सक्रिय हुई पुलिस लखनऊ अयोध्या हाईवे पर पहुंच गई। मोहम्मदपुर गांव के पास पुलिस ने तस्करों को दौड़ाया। इस दौरान जमकर फायरिंग हुई। तस्कर एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे जहां पुलिस पहुंच गईं। यहां भी फायरिंग हुई।
बताते हैं कि तस्कर सिद्धौर रोड की ओर भागे। पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया और जोरावरपुर गांव के पास मुठभेड़ में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों के पास से करीब एक किलोग्राम स्मैक बरामद होने की बात कही जा रही है। एसएचओ रामसनेहीघाट लालचंद सरोज ने बताया कि, दो तस्करों को पकड़ा गया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।