मोदीनगर। साइबर बदमाशों द्वारा एक युवक से नौकरी के नाम पर दस्तावेज मंगाकर उसके नाम से कई बैंकों और अन्य प्रकार के खाते खोलने का मामला सामने आया है। बदमाश युवक को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दे रहें है। युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी कृष्ण माहेश्वरी ने बताया कि 19 मार्च को उसके मोबाइल पर वर्क फ्रॉम होम करने का ऑफर आया था। कॉलर ने ज्वाइनिंग किट देने के नाम पर कृष्ण से आवश्यक दस्तावेज मांगे । कृष्ण का आरोप है कि बदमाशों ने उसके दस्तावेजों का दुरूपयोग करते हुए उसके नाम से कई फर्जी खाते खोल लिए। युवक ने बताया कि बदमाश अब उसके मोबाइल पर आ रहें ओटीपी नंबर बताने का दबाव बना रहें है। ओटीपी नंबर नहीं बताने पर उसे फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे। मोबाइल नंबर बदलने के बाद भी बदमाश उसे लगातार कॉल कर रहें है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।