पीलीभीत में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के तीन साल बाद महिला ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे उसके ससुरालवालों के होश उड़ गए। पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीलीभीत में एक महिला की करतूत से उसके पति और ससुरालवालों के होश उड़ गए। महिला अपने पति और ससुराल वालों को सब्जी में नशा देकर फरार हो गई। वह जेवर, 15 हजार रुपये और बच्ची भी ले गई। पति ने माधोटांडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुबह बेसुध मिले परिवार के लोग
अपने मायके भी नहीं गई महिला
उपचार के बाद हालत में सुधार आया। बाद में सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हरिराम ने बताया कि बहू के मायके संपर्क किया गया, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची थी। इधर तबीयत ठीक होने के बाद पति सुशील कुमार माधोटांडा थाने पहुंचा। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी आरती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सुशील ने बताया कि पत्नी घर में रखे जेवर व 15 हजार रुपये के साथ ही दो साल की बच्ची भी गई है। उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई है। आरती सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की रहने वाली बताई गई है। माधोटांडा इंस्पेक्टर वीरेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।