जौनपुर के सुजानगंज थाने में तैनात एक सिपाही पर बलिया निवासी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मऊ जिले निवासी आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जौनपुर के सुजानगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने बलिया निवासी युवती से शादी का झांसा देकर दो साल से दुष्कर्म करता रहा। युवती गर्भवती हुई तो गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में आरोपी सिपाही और उसके पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ बीते बुधवार को दुष्कर्म व भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाही मऊ जिले का निवासी है।
बलिया निवासी युवती अपने परिवार के साथ जौनपुर शहर में रहती है। उसका मनीष चौहान (सिपाही) निवासी रानीपुर जिला मऊ के यहां दूर की रिश्तेदारी है। आरोप है कि घर आने जाने के दौरान मनीष झांसा देकर 21 जून 2022 को युवती को बलिया के एक होटल में ले गया। जहां जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और डराकर व धमकी देकर उसके बाद भी दुष्कर्म करता रहा।
कई दिन तक जबरन घर में रखा
बाद में मऊ के सलाहाबाद मोड़ पर स्थित एक घर में जबरन रखकर कई दिनों तक प्रताड़ित करता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने गर्भ ठहरने के बाद गर्भपात भी कराया। पांच जनवरी 2023 को फिर मनीष ने युवती को न्यायालय में सुलह के लिए बुलाया और झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया।