मड़ावरा। शनिवार शाम को क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के दौरान को पेड़ उखड़ने और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से एक दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा पसरा रहा। रविवार को इन गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी।
33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र से मदनपुर फीडर की लाइन का खंभा टूट जाने कवराटा-परसाटा की बिजली ठप रही, तो वहीं कारीटोरन फीडर में चौका, तिसगना, गढोली खुर्द, जमुनियाखेड़ा में बिजली नहीं आई। गिरार फीडर में भीकमपुर में दो खंभे टूटने से ट्यूबवेल संयोजन की आपूर्ति ठप हो गयी। वहीं धौरीसागर फीडर के सीरोंन-पिसनारी लाइन पर तीन खंभे टूटने से सीरोंन गांव की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी रही।
वहीं आंधी बारिश से कस्बे में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। देर रात दो बजे आधे कस्बे की आपूर्ति सुचारू कर दी गई। शनिवार शाम को मड़ावरा क्षेत्र में तेज आंधी और जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। क्षेत्र में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति ठप हो गई थी।
क्या बोले जिम्मेवार-
तेज आंधी व बारिश से मड़ावरा क्षेत्र में एचटी और एलटी लाइन के लगभग एक दर्जन खंभे क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। मरम्मत कार्य जारी है। लगभग दर्जन भर गांव में आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिसे जल्द बहाल कराया जाएगा। – विनोद कुमार, उपखंड अधिकारी, मड़ावरा