मायावती ने कहा है कि प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं उसके बाद बसपा अतीक अहमद व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है और सरकार व संबंधित अधिकारियों से अपील है कि यह चुनाव ईवीएम से न कराकर बैलट पेपर से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बसपा इन चुनाव में पूरी तैयारी और दमदारी से लड़ेगी।
मायावती ने माफिया अतीक अहमद के परिजनों को टिकट देने पर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी न अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मेयर का टिकट देगी।
कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा अतीक अहमद की पत्नी या फिर उसके भाई अशरफ की पत्नी को प्रयागराज के मेयर पद का चुनाव लड़ा सकती है पर मायावती ने टिकट देने से इंकार कर दिया।