जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और मंजू यदुवंशी के खिलाफ विकास सिंह की हत्या करने की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज हुई है। हालांकि अभी तक विकास का शव बरामद नहीं हुआ है, लेकिन निरंजन की ससुराल में विकास की चप्पलें और कमरे में खून के छींट मिले हैं।
बरेली के मीरगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विकास सिंह नाम की हत्या में नामजद दोनों के खिलाफ पुलिस टीम को तमाम सबूत मिले हैं। निरंजन की ससुराल में विकास को बहाने से बुलाकर मारपीट करने की पुष्टि हुई है। हालांकि पूरे आरोपों की पुष्टि के लिए पूछताछ की जा रही है।
नथपुरा गांव निवासी निरंजन और मंजू यदुवंशी के खिलाफ विकास सिंह की हत्या करने की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज हुई है। विकास की मां मीरा सिंह ने आरोप लगाया कि पत्नी से विकास की नजदीकी से बौखलाए निरंजन ने साजिश के तहत बुलवाकर उनके बेटे की हत्या कर शव छिपा दिया है। सोमवार शाम वह खाना खाकर मोबाइल पर बात करता घर से निकल गया था, तब से उसका सुराग नहीं लगा है। इसके बाद से पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी थी।
निरंजन की ससुराल में की छानबीन
रविवार सुबह थाना पुलिस, सर्विलांस सेल, एसओजी डॉग स्क्वायड के साथ निरंजन की ससुराल पहुंच गई। टीमों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद ससुराल के कमरों की तलाशी ली। वहां एक कमरे में विकास की चप्पलें बरामद हो गईं और दीवारों पर खून जैसे छींटे भी मिले। इसके बाद टीम खोजी कुत्ते को लेकर घूमी जो गांव से बाहर खेतों तक गया। चार टीमों ने शव छिपाने के अंदेशे में गांव की चारों दिशाओं में करीब तीन किमी तक जंगल और खेतिहर इलाके में तलाश की।