सीतापुर। मॉकड्रिल में मंगलवार को कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों की व्यवस्थाओं व उनकी तैयारियों को जांच गया। जिला अस्पताल आए संयुक्त निदेशक ने पीकू वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान दो वेंटीलेटर आउट ऑफ सर्विस मिले। बेड पर ऑक्सीजन पहुंचाने में परेशानी आई। इस दौरान अधिकारियों ने कमियों को जल्द दुरुस्त कराने की हिदायत दी।

संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य विभाग डॉ. रंजीत कुमार दीक्षित सुबह 10.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। वह करीब 11 बजे सबसे पहले पीकू वार्ड पहुंचे। इस वार्ड में 10 वेंटीलेटर लगाए गए हैं। इन सभी को चालू करवाकर चेक किया। जिसमें दो वेंटीलेटर आउट ऑफ सर्विस मिले। यानि इनकी मरम्मत का निर्धारित समय निकल गया था।

ये सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे। एलटू में कई बेड पर पाइप लाइन से आक्सीजन सप्लाई में दिक्कत आई। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट देखा, यह चालू मिला। अस्पताल परिसर में हो रही ऑक्सीजन सप्लाई भी ठीक मिली। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी चालू मिले। इसके बाद कोविड लैब पहुंचे। यहां पर सीएमएस ने बताया रोजाना 600 से अधिक जांच हो रही हैं। कोविड जांच का पूरा सामान उपलब्ध है। सीएमएस डॉ. आरके सिंह ने बताया मॉकड्रिल में सभी वेंटीलेटर चालू है। दो वेंटीलेटर की सर्विस तिथि निकल गई है। इसके लिए संयुक्त निदेशक ने संबंधित कंपनी को सर्विस करने के लिए पत्र लिखने को निर्देशित किया है।

सीएचसी पर भी परखी गई तैयारी
सीतापुर। सीएचसी महोली, सिधौली, खैराबाद व मिश्रिख में मॉकड्रिल हुई। जिसमें सबकुछ दुरुस्त मिला। सीएचसी महोली की ओपीडी में मंगलवार दोपहर 11.30 बजे चिकित्सक मरीज देख रहे थे। अचानक सायरन बजाती एंबुलेंस परिसर में दाखिल हुई। इसी बीच पीपीई किट से लैस चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस तक पहुंची। आननफानन मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर इमरजेंसी कक्ष लाया गया। मरीज को ऑक्सीजन देते हुए चिकित्सकों ने जांच शुरू कर दी।

यह नजारा देख मरीज व तीमारदारों में हालात जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई। बताया गया कि कोरोना मरीज आया है आप लोग दूर रहें। इतना सुनते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में बताया गया कि कोविड 19 से बचाव के लिए मॉकड्रिल हो रही है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मॉकड्रिल में डॉ. मोहित पाल, फाार्मासिस्ट राजीव मिश्रा, एलटी अशोक यादव आदि शामिल रहे। सीएचसी सिधौली में मॉकड्रिल हुई। इस दौरान एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। खैराबाद में एसीएमओ डॉ. उदय प्रताप व सीएचसी अधीक्षक डॉ. रमाशंकर यादव के नेतृत्व में मॉकड्रिल हुई। मिश्रिख में सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार ने बताया पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गईं थी।