हरगांव (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने संरक्षित पशु का वध कर दिया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं अवशेषों को दफना दिया गया है।
ग्राम पंचायत राजेपुर के पास हडिहा तालाब सुनसान जगह पर है। सोमवार को स्थानीय लोगों को वहां पर एक संरक्षित पशु के अवशेष कटे मिले। खेदरापुर निवासी अवधेश पांडेय ने बताया कि रविवार को राजेपुर गांव निवासी शौकत, अब्बास अली, नीमगांव निवासी मतीन एक गोवंश लेकर जा रहे थे। पूछने पर इन लोगों ने बताया कि वह उसे पालने के लिए जा रहे हैं लेकिन सोमवार को जानकारी मिली हडिहा तालाब के पास संरक्षित पशु के अवशेष पड़े हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गो हत्या अधिनियम के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है।