अब तक इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इसमें अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है। इसके अलावा 25 से ज्यादा आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आइए जानते हैं कि अभी कौन-कौन से बड़े आरोपी फरार चल रहे हैं और उनके साथ क्या होगा?
उमेश पाल हत्याकांड में अचानक पुलिसिया कार्रवाई ने सबको हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां, हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर कानूनी शिकंजा कसना तेज हो रहा है तो दूसरी ओर फरार चल रहे बदमाशों की घेरेबंदी भी बढ़ गई है। अब तक इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इसमें अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है। इसके अलावा 25 से ज्यादा आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आइए जानते हैं कि अभी कौन-कौन से बड़े आरोपी फरार चल रहे हैं और उनके साथ क्या होगा?