जिस जेल में कभी माफिया अतीक अहमद की हुकूमत चलती थी, वही अतीक बृहस्पतिवार को अधिकारियों के सामने अपने बेटे अली से मिलने देने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। उसने कई बार अफसरों से मिन्नतें कीं, लेकिन अली से वह नहीं मिल सका।
सुबह न्यायालय में पेश होने से पहले अतीक ने अपने बेटे से मिलने की ख्वाहिश जेल अधिकारियों को बताई लेकिन शासन का निर्देश व जेल मैनुअल का हवाला देते हुए मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई। वहीं अशरफ भी अली से मिलना चाहता था, किंतु इसकी इजाजत नहीं मिली।
बीती 27 मार्च को भी नैनी जेल पहुंचे अतीक व अशरफ की मुलाकात अली से नहीं हो सकी थी। 16 घंटे तक जेल में रहने के दौरान अतीक व अशरफ ने अली से मिलने की बात कही थी। वहीं अशरफ ने मुलाकात न होने पर नाराजगी दिखाते हुए बंदी रक्षकों से बहस भी की थी। शासन द्वारा सख्त निर्देश था कि अली की अतीक व अशरफ से मुलाकात न हो।