लखनऊ और प्रयागराज कार्यालय की टीमों ने बुधवार को अतीक अहमद के परिजनों के 15 ठिकानों पर छापे मारे थे। इन ठिकानों से ईडी को अतीक की सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
माफिया अतीक अहमद के करीबियों के प्रयागराज स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों की कार्रवाई में उसकी काली कमाई का लेखा-जोखा सामने आया है। बुधवार को ईडी ने अतीक के रिश्तेदार, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि के ठिकानों पर छापे मारे थे। गुरुवार देर रात तक चली इस कार्रवाई के दौरान 84.68 लाख रुपये नकद, 60 लाख रुपये के गोल्ड बार, 2.85 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण और 30 मोबाइल, लैपटॉप, तमाम पेन ड्राइव, कंप्यूटर के अलावा तमाम संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।