Home दुर्घटना चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, एक ही...

चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, नौ घायल

पंजाब के लुधियाना से इकौना के ग्राम डकाही के माजरा करमोहना आ रही तेज रफ्तार कार सोनराई के निकट पेड़ से टकरा के पलट गई। जिसमें पिता की मौत की सूचना के बाद पंजाब के लुधियाना से आ रहे एक ही परिवार के चालक सहित 6 लोगो की मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे बहराइच रेफर किया गया।

जहां से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम डकाही के माजरा करमोहना निवासी भगौती प्रसाद गुप्ता उर्फ बेकारू ( 70) पुत्र विकास की शुक्रवार सुबह 7 बजे मौत हो गई थी जिसका परिवार लुधियाना के डरेती में रहता था।

मौत की सूचना के बाद परिवार के लोग इनोवा पीबी 29 एच 4067 बुक कराकर शनिवार सुबह 9 बजे लुधियाना से इकौना के लिए निकले थे। जैसे ही कार बौद्ध परिपथ स्थित इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरई पहुंची तभी चालक हरीश कुमार (42) पुत्र सोमनाथ निवासी अर्जुन कालोनी लुधियाना को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा के खड्ड में पलट गई।

हादसे में कार सवार चालक हरीश, हीरालाल उर्फ शैलेंद्र (30), मुकेश कुमार (35) तथा पुत्तीलाल (28) पुत्रगण भगौती प्रसाद, वीरू उर्फ अमित (9) पुत्र हीरालाल निवासी करमोहना एवं रमा देवी (42) पत्नी रामफेरन निवासी ग्राम टंडवा थाना लालिया जिला बलरामपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सुरेश कुमार (40), सुशील कुमार (42) तथा बबलू (33) पुत्रगण भगौती, नीतू (35) पत्नी हीरालाल, रूही (3) पुत्री बबलू, काव्या (5) पुत्री बबलू, पुनरा (30) पत्नी बबलू, प्रतिज्ञा (2) पुत्री मुकेश एवं नीलू (28) पत्नी मुकेश निवासी कर्मोहनी गंभीर रूप से घायल हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने जेसीबी से वाहन को खड्ड से सीधा कराया साथ ही एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी इकौना लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां से बाद में सुरेश तथा बबलू की हालत में सुधार न होता देख उन्हें ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है। शवों का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा गया है।

घटना की जानकारी के बाद एसपी प्राची सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।

Exit mobile version