सीतापुर जिला जेल में साथी की मौत से नाराज बंदियों ने खाना छोड़ दिया जिस पर जमकर हंगामा हो रहा है। मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं और फोन स्विच ऑफ कर दिया है।

सीतापुर जिला जेल में शुक्रवार को हालत बिगड़ने के बाद बंदी की मौत हो गई। इसके बाद देर रात अन्य बंदियों ने खाना खाने से इन्कार कर दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी बंदी नहीं माने तो सीओ सिटी सुशील सिंह और एसडीएम सदर गौरव कारागार पहुंचे।

उन्होंने बंदियों को समझाने का प्रयास किया। देर रात करीब एक बजे एएसपी एनपी सिंह ने और एडीएम राम भरत तिवारी जिला कारागार पहुंचे। जहां पर उन्होंने बंदियों से बात की।

 

बंदियों ने आरोप लगाया की कारागार में फार्मासिस्ट की लापरवाही से बबलू की जान चली गई। इससे पहले कई बंदियों की मौत उसकी लापरवाही से हुई है। देर रात तक बंदियों ने खाना नहीं खाया।

इस मामले में जेल के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गए हैं।