युवती के पिता ने शादी के कार्ड छपवाने के साथ उमेश के नाम कार भी खरीद ली थी, लेकिन युवक के परिजन आठ लाख रुपये और मांग रहे थे। मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया।

बरेली में पीएसी के सिपाही ने आठ लाख रुपये नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया। युवती के पिता की ओर से सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना कैंट क्षेत्र के व्यक्ति ने बेटी की शादी उमेश से तय की थी। उमेश पीएसी/एसएसएफ में सिपाही है। उसकी तैनाती बरेली सिविल एअरपोर्ट पर है। शादी 23 अप्रैल को होनी थी।

 

युवक के नाम पर खरीद चुके थे कार 

युवती के पिता ने शादी के कार्ड छपवाने के साथ उमेश के नाम कार भी खरीद ली थी। शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। आरोप है कि दस अप्रैल को उमेश के भाई शिवम ने कॉल कर शादी से इनकार कर दिया।

युवती के पिता जब उनके घर पहुंचे तो उमेश और उसके परिवार वालों ने आठ लाख रुपये की और मांग करते हुए शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने उमेश, उसके पिता शेर सिंह, मां ऊषा देवी और भाई शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।