जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि प्रत्याशियों के शपथ पत्र प्रतिदिन अपलोड किए जा रहे हैं। लोगों को इसे देखने में परेशानी हो रही है, इस बात से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार नगर निकाय चुनाव के लिए की गई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पहले के चुनावों में आम मतदाता अपने प्रत्याशी को उसके शपथ पत्र के आधार पर जान लेता था, लेकिन इस बार यह व्यवस्था उपलब्ध नही है। नामांकन करने वाले किसी भी प्रत्याशी का शपथ पत्र बेवसाइट पर सार्वजनिक नहीं है।

नामांकन के बाद प्रतिदिन शपथ पत्र सहित सभी दस्तावेज राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड तो हो रहे हैं लेकिन वेबसाइट पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके जरिए लोग उस शपथ पत्र को देख सकें। पूर्व में नामांकन के बाद नामांकन कक्ष के बाहर शपथ पत्र चस्पा करने की व्यवस्था भी रही है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया भी नहीं अपनाई जा रही है।

लोगों का कहना है कि पहले के चुनावों में शपथ पत्र सार्वजनिक हो जाने से आसानी से अपने प्रत्याशी की शिक्षा, संपत्ति व आपराधिक रिकार्ड के बारे में जान लेते थे। लेकिन इस बार प्रयास के बाद भी जानकारी नहीं मिल रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि प्रत्याशियों के शपथ पत्र प्रतिदिन अपलोड किए जा रहे हैं। लोगों को इसे देखने में परेशानी हो रही है, इस बात से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया जाएगा।