औरैया जिले में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अछल्दा मार्ग पर पुराह नदी के पुल के नीचे स्टांप वेंडर का शव पड़ा मिला। मृतक सोमवार शाम से लापता था। बिधूना के किशोरगंज निवासी वीरेंद्र दीक्षित पुत्र स्वर्गीय रामअवतार दीक्षित तहसील में स्टांप वेंडर का कार्य करते थे। सोमवार शाम बाइक से बाजार जाने की बात कह निकला था।
देर रात जब घर नहीं पहुचे तो भतीजे गौरव ने उनसे फोन से संपर्क किया। तो फोन बंद आता रहा। मंगलवार सुबह पुराह नदी के पुल से गुजर रहे राहगीरों ने एक युवक का शव पानी में पड़ा देखा। जानकारी पर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार पहुंचे और शव पानी से निकलवाया। मृतक की गाड़ी नंबर से उसकी शिनाख्त की।
क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।