उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। हत्याकांड का आरोपी सनी माफिया-डॉन बनना चाहता था। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी जो मन में ठान लेता था, वह कर गुजरता था।
अतीक और अशरफ को ठिकाने लगाने वाला पुराने उर्फ सनी सिंह सनकी मिजाज का था। माफिया बनने की चाहत में उसने जनपद ही नहीं अन्य जनपदों में दशहत फैला दी थी। वह जो मन में ठान लेता था वह कर गुजरता था। जिस पर उसका आपराधिक ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
एक कुख्यात माफिया की हत्या कर वह पूरे देश में आज चर्चा बटोर रहा है। शायद यही उसके ख्वाब थे। साल 2019 में जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर डाले का पुरवा के पास सनी सिंह ने हेड कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश और उनके तीन साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं।
हत्यारोपी तीन अज्ञात साथियों के साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। इस पर हेड कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश ने कदौरा थाने में हत्यारोपी सहित तीन अज्ञात साथियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि इस मामले में कुछ नहीं हो सका था।
वहीं दूसरे मामले में साल 2019 में ही जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर, धोखाधड़ी, लूटपाट का मामला दर्ज किया गया था। मौदहा निवासी अवधेश सोनी ने मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
हिस्ट्रीशीटर सनी के घर की घेराबंदी, 28 पुलिस कर्मी तैनात
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या में शामिल सनी सिंह के परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। 26 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सनी की बहन सरिता सिंह को उसकी ससुराल पत्योरा से मायके कुरारा बुला लिया है।
डरा हुआ है हत्यारोपी को भाई
हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह कस्बा के वार्ड नंबर 11 रामलीला मैदान का निवासी है। घटना के बाद से सीओ सदर राजेश कमल के नेतृत्व में 26 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। यह टीम 24 घंटे घर में मौजूद परिजनों की सुरक्षा करेगी। हत्यारोपी का भाई पिंटू सिंह भी डरा हुआ है।
कुरारा थाने के उप निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपी के परिवारजनों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। उस रास्ते से आने जाने वाले संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। परिवार को पूरी सुरक्षा दी जा रही है।