नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित बिहार-झारखंड समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने मिनी ट्रक से गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया है। साथ ही वाहन चालक के रूप में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसे कोडरमा में एक चालक ने वाहन को नवादा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी।
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित बिहार-झारखंड समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने झारखंड से बिहार जा रही गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया है। साथ ही वाहन चालक के रूप में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि शराबबंदी को लेकर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर प्रत्येक दिन झारखंड समेत अन्य राज्यों से आ रही प्रत्येक छोटी-बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है|
जांच के दौरान खाली मिला वाहन
इसी बीच मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक खाली मालवाहक वाहन टाटा इंट्रा वी-10 संख्या जेएच10सीएन7536 को रोका गया। जांच के दौरान वाहन खाली मिला। हालांकि, वाहन का डल्ला जरूरत से ज्यादा ऊपर की ओर उठा था।