Nuh Violence Update 31 जुलाई को दो समुदायों द्वारा पथराव और गोली चलाने की घटना की घटना के बाद अब धीरे-धीरे शांति व्यवस्था बहाल होने लगी है। इस बीच प्रशासन के साथ ही जिले के गणमान्य लोग भी सामने आकर लोगों से आपसी भाईचारे को कायम रखने की अपील कर रहे हैं जिसके चलते पांचवें दिन भी जिले में कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई है।

31 जुलाई को दो समुदायों द्वारा पथराव व गोली चलाने की घटना की घटना के बाद अब धीरे-धीरे शांति व्यवस्था बहाल होने लगी है। इस बीच प्रशासन के साथ ही जिले के गणमान्य लोग भी सामने आकर लोगों से आपसी भाईचारे को कायम रखने की अपील कर रहे हैं, जिसके चलते पांचवें दिन भी जिले में कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई है।

प्रशासन द्वारा लोगों को हो रही सब्जी की समस्या को देखते हुए प्रतिदिन सब्जी मंडी सुबह के कुछ घंटों में सुरक्षा के साए में खुलवाई जा रही है। जहां पर शहर सहित आसपास के गांवों के लोग भी खरीदारी के लिए आ रहे हैं।

कर्फ्यू में तीन घंटे की छूट के बावजूद नहीं खुले जिले के बाजार

लोगों को दैनिक जरूरत के साथ ही खाद्य सामग्री की दिक्कत ना हो इसके लिए कर्फ्यू में दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक तीन घंटे की छूट दी गई, लेकिन जिले में एक-दो दुकानदारों को छोड़ अन्य दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलीं। इसके चलते जिले के बाजार पूरी तरह से बंद रहे और बाजार के रास्ते भी सुनसान रहे। फिरोजपुर झिरका में जरूर कुछ दुकानें खुली।

सडक़ व बाजारों से लेकर धार्मिक स्थानों पर तैनात किया गया आरएएफ बल

सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले की सड़कों से लेकर बाजारों व मंदिर-मस्जिद जैसे धार्मिक स्थानों पर आरएएफ के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए हुए हैं। ताकि यहां पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।

अब तक 202 लोग गिरफ्तार

नूंह हिंसा मामले में शुक्रवार तक 102 एफआईआर दर्ज कर 202 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दो आरोपितों को और रिमांड पर लिया गया जिससे रिमांड पर चल रहे आरोपितों की संख्या 21 हो गई। पकड़े गए आरोपितों में सभी हिंसा में शामिल पाये गए, लेकिन हिंसा के मास्टरमाइंड की पहचान कर अभी गिरफ्तारी करना शेष है।

सामान्य रहे जिले के हालात

शनिवार को जिले के तावडू़, पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका व नूंह उपमंडल के हालात पूरी तरह से सामान्य रहे। घटना के पांचवें दिन भी जिले में इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहा। सुबह-शाम को छोड़कर लोग पूरे दिन घरों में ही रहे। सड़कों पर नाममात्र के वाहन चलते हुए दिखाई दिए।

“जिले में धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता से काम कर रहा है। सामान्य हालात को देखते हुए रविवार को भी कर्फ्यू में कुछ समय के लिए छूट दी जा सकती है। -धीरेंद्र खड़गटा, उपायुक्त नूंह।