‘इन तीनों को छोड़ना होगा देश’, भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए BJP नेता ने विपक्षी दलों को चौतरफा घेरा

    भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहाआज के दिन ही महात्मा गांधी ने नारा दिया था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो और पांच साल बाद देश को आजादी मिली। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय भारत अमृत काल में पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि आज पीएम मोदी ने तीन आव्हान किया है। भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। वंशवाद भारत छोड़ो। तुष्टीकरण भारत छोड़ो।

    देशभर में बुधवार यानी 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन मनाया जा रहा है।  9 अगस्त 1942 के दिन ही देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो (Quit India) का नारा दिया था। इस नारा के साथ देशभर में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई।

    बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आंदोलन में शामिल हुए वीरों को याद किया। वहीं, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि  आज के समय भारत कह रहा है.. भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। वंशवाद भारत छोड़ो। तुष्टीकरण भारत छोड़ो।

    “Tributes to the greats who took part in the Quit India Movement. Under the leadership of Gandhi Ji, this Movement played a major role in freeing India from colonial rule. Today, India is saying in one voice:

    Corruption Quit India.

    Dynasty Quit India.”

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here