पाकिस्तान के कराची से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी अब देश-विदेश में फिल्म के जरिए बयां की जाएगी। सीमा और सचिन पर फिल्म बना रहे अमित जॉनी की कंपनी जॉनी फायर फॉक्स फिल्मस ने फिल्म में पात्रों के लिए कलाकारों का ऑडिशन शुरू कर दिया है।
अजब प्रेम की गजब कहानी पर फिल्म बनाने का मौका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमित जॉनी ने लपक लिया है। नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर-14 स्थित एक स्टूडियो में बुधवार को उन्होंने मुख्य किरदार सीमा हैदर के रोल को निभाने के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया। सीमा और सचिन का मामला पहले से ही देश-विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिल्म में दिखाया जाएगा कि सचिन और सीमा का प्यार किस तरह परवान चढ़ा, सीमा कैसे ग्रेटर नोएडा में सचिन के पास पहुंची। किस तरह सीमा और सचिन को पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा। इसमें मुख्य किरदार सीमा हैदर से मिलती जुलती अभिनेत्री की तलाश है।
उधर, फिल्म के ऑडिशन की कई क्लिप वायरल हो गई हैं। वायरल क्लिप में एक्ट्रेसेस और मॉडल डायलॉग बोलते दिखा रहे हैं। एक डायलॉग में कुछ ऐसा बोला जा रहा है, मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है सचिन, ये सरहद और मजहब की दीवारें हमें अलग नहीं कर सकतीं हैं। बस मुझे एक ही बात का डर लगता है सचिन, कि कहीं कोई मेरे बच्चों को लेकर… इस पर ‘सचिन’ बोलता है कि खबरदार… फिर कभी ऐसा बोला तो। ये सिर्फ तुम्हारे ही नहीं, मेरे भी बच्चे हैं। हम दोनों के हैं। तुम गुलाम हैदर की गुलामी से निकलो, अब और इंतजार नहीं होता।