दुबई से निकारागुआ जा रहे एक विमान को फ्रांस ने गुरुवार को मानव तस्करी के संदेह में रोक लिया था। इस विमान में 303 भारतीय सफर कर रहे थे। इस बीच, मंगलवार तड़के एक अच्छी खबर सामने आई कि आखिरकार चार दिन बाद 276 यात्रियों को लेकर एक विमान भारत आ गया। जैसे ही विमान मुंबई की धरती पर उतरा वैसे ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने भारतीय यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ की घंटों पूछताछ के बाद यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी गई। वहीं, ये लोग मुंबई हवाई अड्डे पर अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आए। इन लोगों ने मीडिया से परहेज किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद जांच अधिकारियों ने इन लोगों को मीडिया से बचने को कहा है।
यह है मामला
गौरतलब है, गुरुवार को एयरबस A340 दुबई से उड़ान भरकर निकारागुआ जा रही थी। इस विमान में कुल 303 भारतीय सफर कर रहे थे। विमान फ्यूल भरवाने के लिए फ्रांस के एक छोटे से एयरपोर्ट वैट्री पर रुका था। इसी दौरान फ्रांस पुलिस को खबर मिली थी कि विमान में सफर कर रहे भारतीय मानव तस्करी का शिकार बनने जा रहे हैं। इसके बाद फ्रांस पुलिस टीम एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी और विमान को उड़ान भरने रोक दिया था। तब से रोमानिया स्थित लीजेंड एयरलाइंस का विमान पेरिस से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रुका हुआ था। यात्रियों में 11 नाबालिग भी बताए जा रहे थे।