ब्रेकिंग न्यूज़
रामापुर खीरी
👉 कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी शारदा नगर रेंज दक्षिणी खीरी वन प्रभाग की घोर लापरवाही आई सामने।
👉 इनकी शिथिल/फसड्डी कार्य प्रणाली के चलते सूखा, विशाल, रोग ग्रस्त अति जर्जर आम का पेड़ निगल सकता है कई जाने।
👉 लगभग तीन महीने से अधिक बीते समय के पहले दी जा चुकी है सूचना लेकिन अभी तक नहीं लिया गया कोई संज्ञान।
👉 खाना पूर्ति के नाम पर बीस दिन पहले चिन्हिंत करके डाल दिया ठंढे बस्ते में।
👉 विभागीय अधिकारी अब कर रहे हैं किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार।
👉 रामापुर पुलिस चौकी के ठीक पीछे,,, बिल्कुल निकट,,,,अमृतागंज रोड का मामला।