धौरहरा तहसीलदार ने लेखपाल को दिए सक्त निर्देश सरकारी जमीन से लकड़ी कटान पर

लखीमपुर खीरी

तहसील धौरहरा में राजस्व विभाग में तैनात लेखपालों द्वारा प्रत्येक कार्य में की जा रही लापरवाही से परेशान तहसीलदार धौरहरा का पारा अचानक चढ़ गया और लगे हाथ फोन से संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई व कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत भी दी।

तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने क्षेत्र में तैनात लेखपालों द्वारा सरकारी व गैर-सरकारी कार्यो को समय पर न करने व लापरवाही बरतने के मामले में पिछले शनिवार मे क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में खलिहान की भूमि से ठेकेदार द्वारा एक यूके लिप्टिस पेड काटने व इसी दिन ईसानगर में कब्रिस्तान की भूमि से एक पटियाला सेमल शीशम जामुन के पेड काटे जाने की भनक लगते ही कानूनगो बलराम व लेखपाल उमाशंकर गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर दोनों जगहो से लकडी का पैसा ग्राम निधि के खाते में जमा करा दे।

वरना स्वयं कार्यवाही के लिए तैयार रहे
ज्ञात हो कि पिछले शनिवार मे जिले में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते प्रशासनिक अफसरों की गैर मौजूदगी में दोनों घटनाओं को ज़िम्मेदारो की मिलीभगत से अंजाम दिया गया था।