फलोदी शहर में गोली मारकर महिला की हत्या, पुलिस उच्चाधिकारी मय जाब्ता पहुंचे मौके पर।
नागौर रोड़ स्थित नारी कलेक्शन शोरूम की घटना।
फलौदी
दुकान पर खड़ी महिला पर चलाई गोली, गंभीर हालत में अनामिका को लाया गया जिला अस्पताल,
डॉक्टर टीम ने महिला को किया मृत घोषित,
पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा सीसीटीवी में कैद,
अनामिका खारा निवासी बताई जा रही है जिसका ससुराल नगरासर में है,
बताया जाता है श्रीमती अनामिका विश्नोई खारा के पति महीराम विश्नोई नगरासर ने गोली मारकर की हत्या।
फलौदी के नागौर रोड क्षेत्र की घटना