दिल्ली।
बसपा की सुप्रीमो मायावती से यू ही नही नाराज हुए है सांसद रितेश पांडेय, पार्टी में कई माह से चर्चा है कि अंबेडकर नगर लोकसभा सीट बसपा सुप्रीमो अपने भतीजे को उतरने की तैयारी में है। यह चर्चा बसपा कैडर नेताओं व राजनैतिक गलियारों में चल रही है। चुकी खुद मायावती जानती है की अंबेडकर नगर सीट उनके भतीजे के लिए सुरक्षित है, लेकिन भविष्य में क्या होगा यह समय बताएगा, अभी चर्चाओं का बाजार गर्म है।