ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत सीआईबी वाराणसी और आरपीएफ वाराणसी सिटी की संयुक्त टीम द्वारा एक रेल टिकट दलाल की गिरफ्तारी के संबंध में।

—————————————
आज दिनांक 28.02.2024 को निरीक्षक /सीआईबी/वाराणसी अभय कुमार राय साथ स्टाफ एवं निरीक्षक/आरपीएफ /वाराणसी सिटी अंजुलता द्विवेदी साथ स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा पहड़िया (सारनाथ) वाराणसी स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड के संचालक किशन कुमार पटेल S/O स्वर्गीय मोतीलाल पटेल R/O सा०17/33,पहड़िया,थाना-सारनाथ जिला-वाराणसी को रेल टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
👉अपराध का तरीका- IRCTC की फर्जी व्यक्तिगत यूजर ID से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को आरक्षित ई टिकट पर 800-1000 रूपये दलाली लेकर बेचना।
👉 कुल व्यक्तिगत ID -10:

*👉बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण –
कुल 14 अदद ई टिकट जिसकी कुल कीमत 22529/- रुपया है |
👉अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद – 01 अदद मॉनिटर, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद माउस, 01 अदद प्रिन्टर, 01 कीबोर्ड, 01 अदद मोबाइल
👉साफ्टवेयर -02 अवैध सॉफ्टवेयर NEXUS & GADAR प्राप्त हुआ।
अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सूचनार्थ सादर ।

टीम – Si सुधीर राय, हेका जनार्दन यादव,विनय स्वरूप निषाद ,रमेश यादव