पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलटी स्कार्पियो, अयोध्या जा रहे दर्शनार्थी हुए घायल!
सुल्तानपुर आज भोर में झपकी आ जाने के कारण स्कॉर्पियो पलट गई जिसमें बैठे कई युवक घायल हो गए।सभी घायलों का जिला अस्पताल इलाज कराया गया।भोजपुर के जिला आरा से अयोध्या आ रही थी ।घटना की सूचना पर बचाव कार्य करने के लिए एक्सीडेंट स्थल 130-700RHS पर पहुँच गयी थी