जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

    वाराणसी, 02मार्च 2024; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में इन्दारा-शाहगंज दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत रसड़ा-रतनपुरा-इन्दारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के अंतर्गत दूसरी रनिंग लाइन का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 04 मार्च एवं 05 मार्च,2024 को रेल संरक्षा आयुक्त,पूर्वोत्तर सर्किल श्री प्रणजीव सक्सेना इस नई दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण करेंगे तथा इस रेल खण्ड का पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण,मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
    रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें,सतर्क रहें नई रेल पटरी पर जाना खतरनाक हो सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here