नाहरगढ़ थाने पर जनसंवाद कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    नाहरगढ़ थाने पर जनसंवाद कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    थाना क्षेत्र के अंदर ग्राम रक्षा समिति कई सालो से पड़ी हुई है बंद जिससे थाना क्षेत्र में चोरियो का सील सिला बढ़ाता जा रहा है ग्राम रक्षा समिति को सुचारु रूप से चालू की जाये – दशरथ गरासिया उप सरपंच निरधारी

    जनता को पुलिस से जुड़े रहने की जानकारी दी गईं

    क्षेत्र में हो रही हाथ भट्टी अवैध कच्ची शराब (पोटली) पर रोकथाम की जाएगी – थाना प्रभारी आर सी डांगी

    (बंशीदास बैरागी मोबाइल नंबर 9630878146)

    नाहरगढ़ थाने में पुलिस जनसंवाद हुआ सम्पन्न जिसमे नाहरगढ़ थाना प्रभारी आर सी डांगी द्वारा थाने पर क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों से सीधा पुलिस का संवाद हुआ जिसमे क्षेत्र में हो रही घटनाओ के बारे में जनता ने पुलिस संवाद में बताया गया थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायत अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब (पोटली) का आया है पुलिस संवाद में जनता ने बताया की थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले और बेचने वालो पर थाना प्रभारी अंकुश लगाये जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे वही ग्राम पंचायत नीरधारी उप सरपंच दशरथ गरासिया (पत्रकार ) द्वारा बताया गया थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी किसानो के खेती का काम चल रहा है और किसानो के अफीम का काम भी चल रहा है थाने में अधिकारीयों की संख्या बहुत कम है थाने के अधिकारी रात भर गस्त नहीं कर सकते है क्षेत्र क्षेत्र में रात में नहीं जा सकते है इसलिए थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में हर गांव कस्बे में नगर सुरक्षा, ग्राम रक्षा समिति गठित की जाये कई सालो पहले थाने के अंतर्गत नगर सुरक्षा समिति हर गांव में एक्टिव थी मगर अब वो सुरक्षा समिति लुफ्त होती जा रही है और जिससे थाना अंतर्गत चोरिया पड़ती जा रही है थाना प्रभारी द्वारा हर गांव में 10- से 15 लो जो अपने अपने गांव में एक्टिव रहते है उनको ग्राम रक्षा समिति में जोड़ा जाये जिससे थाना अंतर्गत चोरियो पर अंकुश लगाया जा वही पुलिस संवाद में सायबर के बारे में बताया गया थाना प्रभारी द्वारा जनता के संवाद में बताया गया है किसी भी तरह का सायबर कॉल आता है तो उस कॉल की जानकारी नजदीकी थाने दी जाये जिससे उस कॉल की पुलिस जानकारी एकत्रित कर सके वही नाहरगढ़ थाना अंतर्गत का ताज़ा मामला सायबर के शिकार का आया संजीत निवासी देवेंद्र मौर्य पत्रकार के साथ होने वाला था मगर उनकी सूजबुज से शिकार होते होते बाल बाल बचे ऐसी कई बाते पुलिस जनसंवाद में हुई और ऐसी कई बाते जानकारी थाना प्रभारी द्वारा बताई गईं इसी के साथ जनसंवाद समाप्त हुआ इस मोके पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी आर सी डांगी पुलिस स्टाप सहीत थाना अंतर्गत के सभी कस्बो के सरपंच प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित रहे!!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here