69 हजार शिक्षा भर्ती मामले में ओपीराज भर द्वारा दिए गए आपत्तिजनक शब्दो के इस्तेमाल के विरोध में आजमगढ़ बलिया मार्ग पतुरिया बाग बरोसा चौराहा
सत्य कांति पार्टी व जन सरोकार समिति ने ओपी राज भर का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया।
जिसका नेतृत्व अकाश सिंह सत्य क्रांति पार्टी मंडल अध्यक्ष ने किया।इस मौके पर जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान ओपी राज भर ने शिक्षकों के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलने के विरोध में पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया।सरकार रोजगार के नाम पर फेल है इनके चुटिया नेता के द्वारा नौजवानों के खिलाफ़ अभद्रा भाषा प्रोग्राम बिल्कुल बर्दाश्त
नही है।
सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि रोजगार देने के नाम पर सरकार पूर्णता फेल है । उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक के नाम पर सरकार में सन्नाटा छा गया है नौजवानों के साथ निरंतर भाजपा सरकार छलावा कर रही है । भाजपा सरकार नौजवान विरोधी है। इसके चुटिया नेता के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ हम जमीन पर उतरकर विरोध करेंगे और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे।