अश्लील वीडियो से मचा हंगामा, बाराबंकी सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराया ये केस यूपी की राजनीति में अश्लील न्यूड वीडियो की एंट्री,
इधर बीजेपी ने यूपी में सांसद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। दूसरे ही दिन बाराबंकी के घोषित उम्मीदवार व भाजपा सांसंद उपेंद्र सिंह रावत का कथित न्यूड वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो ने यूपी की राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है। बता दें कि बीजेपी ने उपेंद्र सिंह रावत को साल 2024 के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार बनाया है।
उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि:
ये सभी वीडियो फर्जी हैं। भाजपा सांसद ने कहा, ये मेरे वीडियो नहीं हैं। ये सभी फेक हैं. इन्हें AI से बनाया गया है और वीडियो में मेरे चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा सांसद का कहना है कि ये हरकत उन्हें बदनाम करने के लिए कई गई है। भाजपा सांसद ने इस मामले में केस दर्ज करवा दिया है।