बीएचयू में कार सवार बदमाशों ने की लूटपाट,11 हजार नकदी लूटे, हड़कंप

    बीएचयू में कार सवार बदमाशों ने की लूटपाट,11 हजार नकदी लूटे, हड़कंप

    बीएचयू कैंपस में नीलाम पेड़ों को कटवा रहे मदरवा निवासी मिथिलेश तिवारी के साथ कार सवार चार लोगों ने मारपीट की। साथ ही 11,833 रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।मिथिलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह मालवीय शिशु बिहार के पास सागौन के पेड़ की कटाई करा रहे थे। उसी दौरान सफेद रंग की कार आकर रुकी। उसमें तीन-चार लोग सवार थे। अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि किसके आदेश से पेड़ कटवा रहे हो। उसी बीच दो लोग नीचे उतरे और मारा। बताया कि वाहन में बैठे हुए एक व्यक्ति को सभी गिरीश भैया कह रहे थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here