कस्बा ओयल
आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए चौकी ओयल पर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई
थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत ओयल चौकी पर क्षेत्राधिकारी
सदर लखीमपुर सदर आर के तिवारी चौकी इंचार्ज लल्ला
गोस्वामी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन
किया गया जिसमे क्षेत्र के ग्राम *प्रधान, संभ्रांत व्यक्तियों सहित
उपस्थित समस्त पत्रकार बंधुओं सभसदों, व्यापारियों से आगामी त्योहार शिवरात्रि, होली, रमजान आदि में सभी से समन्वय सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।