आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च की रात वाराणसी पहुंच रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। प्रधानमंत्री के रूट पर शाम छह से रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अपील की गई है कि प्रधानमंत्री के रूट की बजाय वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के एक घंटे पहले ही यातायात रोक दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और उसी मार्ग से लौटेंगे।