लखनऊ के लिए पहली उड़ान; पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
~~~~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा कर रहे हैं। वे जिले के पहले मंदुरी एयरपोर्ट को जनतो को समर्पित करेंगे। आजमगढ़ से ही प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट के एयरपोर्ट्स का भी वर्चु्अली शुभारंभ करेंगे।
आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के चार अन्य एयरपोर्ट टर्मिनल का आजमगढ़ से शुभारंभ करेंगे।इन टर्मिनल में ग्वालियर, पुणे, जबलपुर और कोल्हापुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल शामिल हैं।

आजमगढ़ से लखनऊ की होगी पहली उड़ान

10 मार्च को आजमगढ़ से पहली उड़ान लखनऊ के लिए होगी। इस एयरपोर्ट की निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी। रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत बन रहे इस एयरपोर्ट का निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने किया है।