सुल्तानपुर- आगामी लोकसभा चुनाव को शांति तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन जुट गया है।बल्दीराय थाना क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स बल व स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया। अचानक पुलिस सैकड़ों जवानों को देख किसी घटना को लेकर सहम गए। जवानों ने स्थानीय लोगों को अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया।बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन के नेतृत्व में दोपहर बाद पैरामिलिट्री फोर्स बल व स्थानीय पुलिस बल द्वारा बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर,इब्राहीमपुर,पारा बाजार, इसौली व उसके आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने को प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है।साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शांति,सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर पर्याप्त पैरामिलिट्री फोर्स बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
Latest article
आइए, आत्मविश्वास के साथ हम दुनियाभर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं: CRF के पहले...
चिंतन रिसर्च फाउंडेशन (सीआरएफ) के पहले स्थापना दिवस पर अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी शामिल हुए. प्रणव अदाणी ने इस अवसर...
ईरान से परमाणु जखीरा छीन पाक में रखेगा अमेरिका? ट्रंप-मुनीर मीटिंग का क्या यही...
डोनाल्ड ट्रंप के बुलावे पर वॉशिंगटन पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की. ईरान-इजराइल युद्ध...
यमुना पुनरुद्धार पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई
यमुना पुनरुद्धार के विषय पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जन भागीदारी और अत्यधिक प्रदूषित...