सोनिया गांधी ग‌ईं राज्यसभा,राहुल गांधी वायनाड से प्रत्याशी, अमेठी-रायबरेली से कौन, जानें अजय राय ने क्या बताया

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव सिर पर है। चुनावी बिगुल किसी भी दिन बज सकता है।सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी महासंग्राम में कूदने की तैयारी में जुटी हैं।वहीं इस चुनावी महासंग्राम का सबसे बड़ा मैदान बनने वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में सियासी पारा रोज चढ़ता जा रहा है।लोकसभा चुनाव में यूपी के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है वो रायबरेली और अमेठी है।इनमें से एक गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है। अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा अभी ये तय नहीं है।वहीं इन सबके बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है।

    अजय राय ने कही ये बात

    बता दें कि सोमवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में सपा और कांग्रेस के नेताओं की बीच बैठक हुई।लोकसभा चुनाव को लेकर हुई इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी शामिल रहे।वहीं बैठक के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि हमने दिल्ली कोर कमेटी को रायबरेली और अमेठी का प्रस्ताव भेजा दिया है।हमारी तरफ़ से मांग है कि इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार से ही कोई चुनाव लड़े।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here