ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर का सर्वे करने का पर आज भी बहस हुई। आज की बहस प्रार्थना पत्र संख्या -432 पर आहुत थी।

1991 के वाद में संपूर्ण सर्वे करने की प्रार्थना पर सुनवाई पिछली तिथि पर बहस हुई थी, ज्ञानवापी परिसर की आराजी नंबर- 9130 एएसआई सर्वे हो गया है। जबकि आदि विश्वेश्वर के आराजी के रकबा नम्बर -9131 व 32 में क्या स्थिति है इसका भी सर्वे हो जाना चाहिए।

इस आराजी में भगवान आदि विशेश्वर का बड़ा मंदिर, चहारदीवारी और बहुत पुराना मंदिर है।

अतः एएसआई द्वारा ज्ञानवापी परिसर के शेष हिस्सों का भी सर्वे होना चाहिए, जिससे ज्ञानवापी की सम्पूर्ण सच्चाई सामने आ जाये।

परन्तु आज सीपीसी की धारा -1-10 के तहत पक्षकार बनने लिए, प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने विचारण करते हुए आदेश सुरक्षित कर लिया।