वाराणसी में अपोलो हाॅस्पिटल हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि की रजिस्ट्री हुई सम्पन्न !

    आज दिनांक 14/03/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वाराणसी में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल हेतु बड़ा लालपुर योजना में 13109.66 वर्ग मी0, जिसकी कुल धनराशि रु0 91,14,34,365 है पर निबंधन की कार्यवाही की गई जिससे हाॅस्पिटल के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सके।

    अपोलो हॉस्पिटल की रजिस्ट्री श्री हरीश मोहन (जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट) के नाम पर की गई , निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री के दौरान एआईजी स्टाॅम्प, सब रजिस्ट्रार पंकज सिंह, संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल(वा0वि0प्रा0), सहायक संपत्ति अधिकारी रमेशचंद्र दूबे (वा0वि0प्रा0), सी0एस0 पूर्ति बत्रा अपोलो, कम्यूनिकेशन आफिसर अशोक कुमार श्रीवास्व अपोलो आदि लोग उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here