लखनऊ-मायावती का इलेक्शन बॉन्ड विवाद पर करारा हमला

    बीएसपी कभी भी धन्नासेठों से चंदा नहीं लेती-मायावती, मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला स्वागत किया , सुप्रीम कोर्ट का ताज़ा फैसला महत्वपूर्ण- मायावती, ‘संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रयास जरूरी’, यूपी में 4 बार बीएसपी की सरकार बनी है-मायावती, BSP ने जनहित, गरीबी को दूर करने की पहल की है, दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं-मायावती, ‘आमचुनाव में जन,देशहित की बातों का खास महत्व है’, ‘तभी लोगों को जानलेवा महंगाई,गरीबी से मुक्ति मिलेगी’, ‘बेरोजगारी,पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति मिलेगी’, ‘वरना गरीबों की गरीबी,अमीरों की अमीरी बढ़ती जाएगी’.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here