लखनऊ- लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का आज से नामांकन,
यूपी के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज से होगा नामांकन
प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान
नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे के मध्य होगी
सहारनपुर,कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर में होगा नामांकन
नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में आज से नामांकन
8 लोकसभा सीटों में 7 सामान्य,1 सीट SC आरक्षित है
पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च, 30 मार्च को नाम वापसी
प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता
76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला, 824 थर्ड जेन्डर
कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल बने
चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित
RO-ARO कार्यालय में 5 लोगों को ही प्रवेश को अनुमति
RO कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहनों को अनुमति