युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या:

    सुबह दौड़ने निकला था शुभम, परिजनों में मचा कोहराम
    ~~~~
    वाराणसी क्षेत्र के खालीसपुर स्थित कनकपुर रेलवे फाटक पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हुबेदार के शुभम विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई।
    स्थानीय लोगों ने बताया कि भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह रोज सुबह दौड़ने जाता था। मंगलवार को भी वह दौड़ने निकला था और ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक के चाचा का जिलेदार ने बताया कि सुबह शुभम विश्वकर्मा मैसेज किया‌। उसने लिखा कि मोबाइल में हम नहीं मिलेंगे और मेरा जो समान है लोगों में बांट दीजिएगा। हमें अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। मृतक 12वीं का छात्र है। दो भाई और एक बहन हैं। शुभम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here