आइए आपको बताते हैं, भूमाफिया विनीत सिंह का तीसरा मामला पीड़ित संजय कुमार श्रीवास्तव के साथ हुए घटनाक्रम को__

मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर भूमाफिया विनीत सिंह लगातार लोगों की जमीनों और प्लाटों पर कब्जे कर रहा है,
आपको बता दें गंगाघाट जाजमऊ चौकी मझरा पीपरखेड़ा क्षेत्र में स्थित संजय कुमार श्रीवास्तव का प्लाट भूमि संख्या (657 ख रकबा 225 वर्ग गज) है,
जिसका प्रार्थी ने दाखिल खारिज भी करवा लिया है, तथा मौका स्थिति प्लाट पर प्रार्थी का ही कब्जा हैं,
प्रार्थी *संजय कुमार श्रीवास्तव को अपने मिलने वाले सहयोगियों के द्वारा जानकारी मिली कि आपके प्लाट पर कोई निर्माण कार्य करवा रहा है तो वह वहां पर गया__ तारीख(10/03/2024)को,
तो वहां पर देखा कि उसके प्लाट में भूमाफिया विनीत सिंह अपने गुर्गों के साथ प्लाट पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं,
और प्रार्थी संजय कुमार श्रीवास्तव ने जब विनीत सिंह से कारण जानना चाहा तो विनीत सिंह प्लॉट मालिक की कोई भी बात ना सुनते हुए उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे,
और जब प्रार्थी ने पुलिस को फोन करना चाहा तो उसका फोन भी तोड़ दिया गया,
प्रार्थी ने बताया कि वह किसी तरीके वहां से जान बचाकर निकल पाया,
और बताया कि विनीत सिंह ने उससे कहा है, कि दोबारा प्लाट पर दिखाई मत देना नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा,
संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने गंगाघाट कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया था,
मगर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई प्रशासन माफिया विनीत सिंह के खिलाफ करने को तैयार नहीं है,
पीड़ित संजय कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले को उप जिला अधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय को भी अवगत कराया है,
उप जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है की आपको जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।
मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।