डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में नवनिर्वाचित एमएलसी धर्मेंद्र सिंह का हुआ भव्य स्वागत

रोहनिया।भैरव तालाब स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में नवनिर्वाचित एमएलसी धर्मेंद्र सिंह का सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया एवं लोक बंधु राज नारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज एवं अंबिका प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह शैलू तथा प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित एमएलसी धर्मेंद्र सिंह को अबीर गुलाल लगाकर माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने राज निर्माण की स्मृतियों का नमन करते हुए अपने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मंशा के अनुरूप राजनीति मेरे लिए एक सेवा का माध्यम है और कहा कि लोक बंधु राजनारायण जी अपने अंतिम सांस तक गरीबों वंचितों के लिए समर्पित थे उनका नारा था “मिले गरीब को रोटी तो मेरी जान सस्ती है”। कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेंद्र नारायण राय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेकार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार राय, डॉ.सुशील कुमार दुबे, डॉ. कृपा शंकर पाठक, दयाशंकर पांडेय, नागेंद्र सिंह, एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह ,संजय कुमार सिंह ,आशीष कुमार राय, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार गुप्ता, डॉ सुप्रिया राय, डॉ सुमन लता, डॉ रणधीर सिंह, डॉ अविनाश राय, डॉ अखिलेश्वर तिवारी लोग उपस्थित रहे।