मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा

    पिछली सरकारों की दंगा नीति को भी आप सबने देखा है… जब मैंने यहां(बुलन्दशहर) पर चुनाव की बात की तो लोगों ने कहा कि यहां सरकार का एक मंत्री ऐसा है जिसके सामने कौन बोल पाएगा? यानी सरकार के संरक्षण में आम जनता की आवाज को बंद कर दिया जाता था सुरक्षित थे तो केवल गुंडे थे या कुछ चंद परिवार थे। अब जो गुंडे पहले सुरक्षित थे वो आज असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है… एक मत हमारी किस्मत, उसकी तकदीर और तस्वीर को बदल सकता है…”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here